रजत दलाल - रजत दलाल एक फिटनेस ट्रेनर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. लेकिन रजत दलाल अपने विवादों के कारण ज्यादा लोकप्रिय है.
रजत दलाल की विवाद की शुरुवात -
(1). रजत दलाल का नाम सबसे पहले Bigg boss OTT 2 के विजेता "Elvish Yadav और Maxtern" दोनों के बीच हुई विवाद को सुलझाने के कारण हुआ. इस विवाद से रजत दलाल की छवि लोगों के बीच लोकप्रिय हुई.
(2). रजत दलाल की विवाद फिटनेस ट्रेनर Singha से हुई. Singha से हुई सोशल मीडिया पर हुई वाद-विवाद से नाराज होकर रजत दलाल ने Singha को मारपीट करने के लिए GYM में चले गए. इस विवाद से Singha को बाद में माफी मंगवाई.
बाद में कुछ दिनों के बाद रजत दलाल ने दूसरे फिटनेस ट्रेनर राजवीर सिसोदिया (Rajveer Susodiya) से हुई, इस विवाद में पुलिस में दोनों को माफी मंगवाई.
लेकिन आये दिन रजत दलाल किसी न किसी फिटनेस ट्रेनर, सोशल मिडिया इनफ्लुएंसर से विवाद करते रहते है.
रजत दलाल की सबसे बेकार आदतें -
(1) गाली देना - रजत दलाल अपने Youtube blog में गाली देते रहते है. आदि गाली को उनके ब्लॉग से हटा दिया जाए तो उनका ब्लॉग 1 मिनट का हो जायेगा.
(2) गाड़ी को तीव्र गति में चलाना - रजत दलाल बाइक को 260-270 Km/h रफ्तार में चालान और 120Km/h की रफ्तार में गाड़ी चलाना Cool कहते हैं. इनकी इस मनोदशा के कारण किसी की जान भी जा सकता है.
(3) रजत दलाल अपने आप को कानून से ज्यादा पावरफुल मानता है.
(4) स्टेरॉय का इस्तेमाल करना - स्टेरायड का इस्तेमाल बिना डॉक्टर के सलाह के इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.