कुछ रोचक छोटी-छोटी दो मजेदार कहानी भाग 2।। QnA Tree।।

(1). प्यारी आदतों की बातें

आदमी: "तुम तो हमेशा रात में ही दिखाई देते हो!"
भूत: "यार, दिन में मेरे पास काम नहीं होता!"
आदमी: "क्या? तुम भी आलसी हो!"
भूत (हंसी में): "यह तो आदत का मामला है!"


(2). कुत्ता और भूत

एक रात कुत्ते ने भूत को देखा और भौंकते हुए बोला, "तू क्या डराता है, मैं तो तेरे जैसा ही डरावना हूँ!" भूत घबराया और भाग खड़ा हुआ। कुत्ता हंसी में बोला, "डर मत, मैं सिर्फ तुझे बताने आया था कि तुमसे डरने वाली कोई नहीं!".

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने